ब्रेकिंग न्यूज- जेई भर्ती परीक्षा घोटाले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा से जुड़े व्यक्ति का भी नाम शामिल

हरिद्वार। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जेई जी…

breaking

हरिद्वार। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जेई जी भर्ती परीक्षा भी घोटाले की भेंट चढ़ गई है। इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिसमें भाजपा के मंगलौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष का नाम भी सामने आया है।

बताते चलें कि हाकम सिंह के बाद अब मंगलौर ग्रामीण क्षेत्र के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं हालांकि भाजपा ने अब मंडल अध्यक्ष से किनारा कर लिया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष का कहना है कि मंडल अध्यक्ष के पद से संजय धारीवाल ने पंद्रह दिन पहले की पारिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्दी ही बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।