पुल्ला की पटवारी चौकी बदहाल, चौकी के हाल बेहाल और आवश्यकीय कागजात फर्श में बिखरे

[hit_count] नकुल पंत। गुमदेश। जिले में पटवारी चौकियां देखरेख के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही हैं। राजस्व विभाग के कामकाज निपटाने के लिए…

60e0cfc0 88e0 444a bb9a 20385b2a1718

[hit_count]

नकुल पंत। गुमदेश। जिले में पटवारी चौकियां देखरेख के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही हैं। राजस्व विभाग के कामकाज निपटाने के लिए बनी पुरसाहाल चौकियों में बिखरे अभिलेख इस बात की पुष्टि करते हैं। ऐसी ही एक बानगी गुमदेश के पुलहिंडोला की सामने आई है। सरकारी तंत्र की अनदेखी के चलते पुल्ला की पटवारी चौकी दम तोड़ रही है। पुलहिंडोला स्थित पटवारी चौकी में पिछले कई साल से ताले की सुध लेने के तक कोई कर्मचारी तक नहीं पहुंच पाया है। पूर्व से पुलहिंडोला स्थिति पटवारी चौकी भवन मैं कोई कर्मचारी नहीं बैठते । भवन के दरवाजे में ताला तक नही लगा है। साथ ही सारे अभिलेख तितर बितर बिखरे पड़े हुए हैं। इधर देवेंद्र सिंह पाटनी,नवीन लाल वर्मा, आन सिंह भंडारी, दान सिंह भंडारी, डूंगर सिंह ओली, राम सिंह बोहरा आदि का कहना है कि जल्द से जल्द पटवारी चौकी की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जाय अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

आखिर कब अस्तित्व में आएगी पुल्लागुमदेश उपतहसील

बता दें कि उपयुक्त पटवारी चौकी भवन होने बाद भी छह वर्ष पूर्व स्वीकृत अधर मैं लटकी पुल्ला गुमदेश उपतहसील अब तक अस्तित्व में नहीं आ सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी यहां कभी नहीं बैठते हैं। ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लक्ष्य को लेकर सरकार चाहे कितनी बात कहे पुल्ला गुमदेश क्षेत्रवासियों को उचित व्यवस्था उपलब्ध होने बाद भी आर्थिक नुकसान उठा कर लोहाघाट तहसील के चक्कर काटने होते हैं।