जोशीमठ आपदा को हुआ एक माह, पुनर्वास को लेकर नहीं निकला समाधान

जोशीमठ। उत्तराखंड के जोशीमठ नगर में आई आपदा को आज एक माह पूर्ण हो गया है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से पुनर्वास को…

News

जोशीमठ। उत्तराखंड के जोशीमठ नगर में आई आपदा को आज एक माह पूर्ण हो गया है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से पुनर्वास को लेकर कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है। हालांकि सरकार ने पुनर्वास को लेकर तीन विकल्प जरूर दिए हैं लेकिन प्रभावित किसी एक विकल्प को चुनने में असमंजस की स्थिति में हैं।

जानकारी के अनुसार एक माह से आपदा प्रभावित परिवार शिविरों में रह रहे हैं। वर्तमान में 249 परिवारों के 904 सदस्य राहत शिविरों में रह रहे हैं जबकि 47 परिवारों के 91 सदस्य रिश्तेदार या किराये के भवन में चले गए हैं। वहीं दूसरी ओर भू-धंसाव के जांच के लिए पहुंचीं किसी भी संस्था की रिपोर्ट नहीं आई है।

बताते चलें कि जोशीमठ में भू-धंसाव और मकानों में दरारें आने का सिलसिला काफी पहले शुरू हो गया था लेकिन दो जनवरी की रात को मनोहर बाग, सिंहधार और सुनील वार्ड के कई मकानों में अचानक बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं।