हवाई सेवा के नाम पर छलावा, डबल इंजन सरकार की विफलता : ऋषेन्द्र महर

पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर ने एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बार बार पिथौरागढ़ के लोगों के साथ हवाई…

unemployed youth and parents have lost faith in the double engine government says rishendra mahar

पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर ने एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बार बार पिथौरागढ़ के लोगों के साथ हवाई सेवा के नाम पर छलावा किया जा रहा है, जो डबल इंजन सरकार की असफलता दिखाता है।

ऋषेन्द्र महर ने कहा कि 2017 से पहले कांग्रेस की तत्कालीन सरकार द्वारा इस हवाई पट्टी को करोड़ों की लागत से पुनः बनाया और इसमें 2 माह तक निशुल्क हवाई जहाज चलाकर लोगों को सेवा दी गई, लेकिन जैसे ही डबल इंजन सरकार प्रदेश में आई तब से इन्होंने केवल लोगों को ठगने का काम किया है।

अब जबकि मुख्यमंत्री ने कहा था कि पिथौरागढ़ से नियमित हवाई सेवा 31 जनवरी से शुरू होगी, जिससे पिथौरागढ़ वासी आस लगाए बैठे थे कि अब उनका इंतजार खत्म होगा, लेकिन आज फिर भाजपा सरकार ने पिथौरागढ़ के लोगों के साथ छल किया है।