पत्रकार, साहित्यकार-पत्रकार वीरेंद्र डंगवाल के पुत्र प्रशांत डंगवाल का आकस्मिक निधन

जाने माने पत्रकार, कवि, प्रोफ़ेसर और अमर उजाला अख़बार के संपादक रहे स्वर्गीय वीरेन डंगवाल के बड़े प्रशांत डंगवाल का आकस्मिक निधन हो गया है।…

Sudden demise of Prashant Dangwal, son of journalist, poet Late Virendra Dangwal

जाने माने पत्रकार, कवि, प्रोफ़ेसर और अमर उजाला अख़बार के संपादक रहे स्वर्गीय वीरेन डंगवाल के बड़े प्रशांत डंगवाल का आकस्मिक निधन हो गया है। वह 46 वर्ष के थे। उनका एक बेटा है। उनकी पत्नी वैज्ञानिक है।


प्रशांत को सभी लोग प्यार से तुर्की कह कर बुलाते थे। स्वर्गीय वीरेन डंगवाल के जो भी नज़दीक रहा और उनके घर आना जाना रहा वह प्रशांत से भली भांति परिचित रहे है। प्रशांत के निधन की सूचना पर कोई भरोसा नहीं कर पा रहा है।


वीरेन डंगवाल के कैंसर से लड़ते हुए जल्दी चले जाने के बाद अब उनके पुत्र के इतने कम उम्र में गुजर जाने से सभी उनके जानने वाले सभी लोग स्तब्ध,दुखी और ग़मगीन हैं।