उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच से क्यों घबरा रही सरकार : प्रीतम

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में हुए घपले से सरकार ही नहीं विपक्ष भी चिंतित दिख रहा है। सरकार जहां इस मामले…

Pritam singh

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में हुए घपले से सरकार ही नहीं विपक्ष भी चिंतित दिख रहा है। सरकार जहां इस मामले में कड़ा कानून लाने का निर्णय ले चुकी है, वहीं विपक्ष के नेता भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अडिग है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मीडिया से कहा है कि सरकार को ऐसा नकल विरोधी कानून लाना चाहिए कि भविष्य में कोई भी नकल कराने या पर्चा लीक करने का दुस्साहस न कर सके।

उन्होंने इसके साथ ही इस मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश यह कहकर की है कि इतना बड़ा मामला होने के बाद भी सरकार इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं कराना चाहती। उल्लेखनीय है कि भर्ती घोटालों को लेकर कांग्रेस लगातार मुखर रही है और सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग करती रही है।