अल्मोड़ा में एक ही स्कूल के 22 छात्र बीमार,एक को किया गया दिल्ली रेफर, स्कूल मंगलवार तक के लिए किया गया बंद

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में 22 छात्रों के बीमार होने के बाद हड़कंप की स्थिति पैदा हो गयी है। छात्रों में…

News

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में 22 छात्रों के बीमार होने के बाद हड़कंप की स्थिति पैदा हो गयी है। छात्रों में तेजी से फैल रहे संक्रमण ने शासन प्रशासन की चिंताए बढ़ा दी। बीमार छात्रों में से एक की तबियत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली रेफर किया गया है।


बीमार छात्रों का इलाज चल रहा है। वही अचानक 22 छात्रों के एक साथ बीमार होने से शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

वलमारा के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब 22 छात्रों को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत मिलने के बाद स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है, जिसमें एक बच्चे को दिल्ली रेफर किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर हाईस्कूल वल्मरा में बच्चे पिछले चार दिनों से बुखार, सर्दी और फ्लू से पीड़ित हैं। बच्चों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कुल मिलाकर स्कूल में नामांकित 44 बच्चों में से 22 संक्रमित हो चुके हैं। कक्षा 7 में सबसे ज्यादा 14 छात्र संक्रमित हैं। जनारखान के बच्चे की तबीयत बहुत खराब थी। बच्चे को परिवार के लोग देघाट से भिकियासैंण और फिर दिल्ली ले गए। प्राचार्य टीआर टम्टा के मुताबिक उप शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को संक्रमण बढ़ने की जानकारी दी। मेडिकल टीम की सलाह पर मंगलवार तक स्कूल बंद कर दिया गया है।

देघाट सीएचसी के प्रभारी डॉ. एसके विश्वास ने बताया कि देघाट के स्कूल में 22 छात्रों को वायरल फीवर की ​शिकायत है। सीएचसी देघाट से चिकित्सकों की टीम जांच करने व दवाई लेकर स्कूल पहुंची। टीम ने छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की और जरूरी होने पर दवाई भी दी। उन्होने बताया कि और छात्रों को संक्रमण ना फैले इसके लिए उन्होने मंगलवार तक के लिए विद्यालय बंद करने को कहा है।