मुगल गार्डन का भी बदल गया नाम, अब जाना जाएगा इस नाम से

दिल्ली। केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है। सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit…

name of Mughal Garden has changed, now it will be known by this name

दिल्ली। केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है। सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) किया है। यह उद्यान खास किस्म के फूलों के लिए काफी लोकप्रिय है। यहां लगभग 138 किस्म के गुलाब की प्रजातिया है।


हर साल मुगल गार्डन को कुछ दिनों के लिए खोला जाता है। इस बार 31 जनवरी से 26 मार्च तक जनता के लिए अब अमृत उद्यान (मुगल गार्डन का नया नाम) खुला रहेगा। अमृत उद्यान में उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत होगी, जो लोग ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग के जरिए पास लेकर आएंगे।


बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली में स्थित कई मुगल शासकों के नाम पर बनी सड़कों का भी नाम बदला गया है। इसी कड़ी में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया था।