अल्मोड़ा में आयोग की टीम ने बरामद किए 3 लाख रुपये की नकदी

अल्मोड़ा। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत गठित टीम ने ने सोमवार को अल्मोड़ा विधानसभा के लोधिया में एक ट्रक से तीन लाख से अधिक की…

अल्मोड़ा। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत गठित टीम ने ने सोमवार को अल्मोड़ा विधानसभा के लोधिया में एक ट्रक से तीन लाख से अधिक की धनराशि बरामद की है।
टीम ने लोधिया पुलिस सहायता केन्द्र पर चैंकिंग के दौरान ट्रक संख्या- यूके-04 एफ—1509 के चालक जीवन सिंह चौंसाली से तीन लाख पांच हजार दो सौ रुपये की धनराशी नगद बरामद किया गया है। टीम सदस्य मनोहर सिंह ने बताया की उक्त ट्रक अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था चैक किये जाने पर तीन लाख पांच हजार दो सौ रु बरामद किया गया है। धनराशी के सम्बन्ध में वैधानिक प्रपत्र मांगे जाने पर नहीं दिखा सका। बरामद धनराशी को कोषागार अल्मोड़ा में जमा कराया जा रहा है।