युवाओं के साथ धोखा किया है मोदी सरकार ने युवा ही अब गद्दी से उतारेंगे इस सरकार को,यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने किया दावा

अल्मोड़ा। कांग्रेस यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अंकुर वर्मा ने कहा कि युवाओं ने भी भाजपा को सत्तासीन कराया है। लेकिन इस सरकार ने युवाओं…

IMG 20190408 204041
yuth con verma

अल्मोड़ा। कांग्रेस यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अंकुर वर्मा ने कहा कि युवाओं ने भी भाजपा को सत्तासीन कराया है। लेकिन इस सरकार ने युवाओं के साथ ही धोखा किया अब यही युवा इस सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
सोमवार को उन्होंने नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के पांचों लोकसभाओं में भ्रमण कर आ रहे हैं पूरे राज्य में युवाओं का कांग्रेस के प्रति रुझान है। उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर सत्ता में आई भाजपा सरकार पांच सालों तक रोजगार देने के नाम पर कभी पकौड़ा या फिर कभी चौकेदार का ना दिया जिससे युवा परेशान है, मोदी सरकार की पिछले पांच साल की विफलताओं को जनता के बीच युवा ले जा रहे है। राज्य की पांचों सीट में कांग्रेस को जीत मिलेगी। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महरा, निर्मल रावत सहित अनेक युवा मौजूद थे।