रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने जोशीमठ आपदा राहत के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने जोशीमठ आपदा राहत के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। सोसाइटी ने बैठक कर निर्णय लिया है कि रेडक्रॉस सोसाइटी…

news

अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने जोशीमठ आपदा राहत के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। सोसाइटी ने बैठक कर निर्णय लिया है कि रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा जोशीमठ की दैवीय आपदा हेतु 21 हज़ार की मदद करेगी। साथ ही जोशीमठ में हर सम्भव सहायता दी जाएगी,अगर ज़रूरत पड़े तो सोसाइटी अपने सक्रिय सदस्यों को भी भेजेगी।

सोसाइटी ने निवेदन किया कि जल संरक्षण हेतु सभी को कार्य करना होगा,इस हेतु नए जल स्रोतों की खोज तथा पुराने जल स्रोतों का संरक्षण भी किया जाएगा। सोसाइटी ने यह भी निर्णय लिया कि सभी विद्यालयों में यूथ रेडक्रॉस की स्थापना प्रारम्भ की जाएगी।