ब्रेकिंग न्यूज़- विधानसभा में 2016 से पहले की भर्ती को लेकर महाधिवक्ता ने विधिक राय देने से किया इंकार

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने…

IMG 20221129 203224

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने विधानसभा में वर्ष 2001 से 2015 के मध्य हुई तदर्थ नियुक्तियों को नियमित किए जाने की वैधता पर विधिक राय देने से फिलहाल असमर्थता जाहिर कर दी है।

बताते चलें कि इसके साथ ही इन पुरानी नियुक्तियों को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है। क्योंकि विधानसभा से निकाले गए 228 कर्मचारियों से जुड़ा मामला उच्च न्यायालय की एकल पीठ में विचाराधीन है, इसलिए महाधिवक्ता कोई राय देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने स्पीकर को यह सलाह भी दी है कि उन्हें एकल पीठ के फैसले का इंतजार कर लेना चाहिए।