CRPF में निकली भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

अगर आप पुलिस फोर्स में नौकरी की तलाश कर र​हे तो यह आपके काम की हो सकती है। दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स यानि CRPF(Central…

images 33

अगर आप पुलिस फोर्स में नौकरी की तलाश कर र​हे तो यह आपके काम की हो सकती है। दरअसल केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स यानि CRPF(Central Reserve Police Force) ने ​रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली है। यह भर्ती Head Constable (Ministerial) और ASI Steno पदों के लिए है। परनौकरी के लिए रिक्त पदों को भरने के संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है।


CRPF ने यह विज्ञप्ति अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://crpf.gov.in में भी अपलोड की हुई है। उम्मीदवार महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, रिक्तियों की संख्या, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया नीचे पता कर सकते है।

• पद का नाम (Post Name) : Head Constable (Ministerial) / ASI Steno
• नौकरी का स्थान (Job Location): सम्पूर्ण भारत (India)
• आवेदन करने की शुरूवाती (Start Date) :- 20 जनवरी 2023
• आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date ):- 25 जनवरी 2023,11:59 PM
•अधिकारिक वेबसाइट (Official Website):https://crpf.gov.in

• रिक्त पदों की संख्या (Total Vacancy) : 1458
• शैक्षिक योग्यता (Qualification): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय से 10वीं, 12वीं, स्नातक पास होना चाहिए।