विकासखण्ड ताड़ीखेत के राजकीय इण्टर कालेज जैना में कल आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर

ताड़ीखेत। जिला समाज कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा अराधना त्रिपाठी ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन…

news

ताड़ीखेत। जिला समाज कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा अराधना त्रिपाठी ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किये जाने के उद्देश्य से दिनाॅंक 23 जनवरी, 2023 को विकासखण्ड ताड़ीखेत के राजकीय इण्टर कालेज जैना में पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से इस शिविर में विभागीय जानकारी/प्रचार-प्रसार सामग्री के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।