खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने दिए पिथौरागढ़ के डीएसओ को निलंबित करने के आदेश

देहरादून। प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने पिथौरागढ़ के डीएसओ श्याम आर्या को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए ​है। आर्या पर राशन डॉलर…

news

देहरादून। प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने पिथौरागढ़ के डीएसओ श्याम आर्या को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए ​है। आर्या पर राशन डॉलर का सरकार से जारी लाभांश वितरण करने में ढिलाई का आरोप है । मंत्री ने कहा कि शासन स्तर से जारी बजट का 15 दिन के भीतर भुगतान न होने पर संबंधित जिलों के डीएसओ पर इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।

सचिवालय में खाद्य मंत्री ने फेडरेशन के प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों के साथ उनके मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा की । फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी समेत सभी राशन डीलर ने राशन का लाभांश समय पर न मिलने की शिकायत की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए गए अनाज के लाभांश का सात महीने पहले से भुगतान नहीं हुआ है। अब सरकार ने एफएसए के तहत भी राशन मुफ्त कर दिया है। अब तक लाभांश देने की प्रक्रिया तय नहीं की गई है।