एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के कुलसचिव को लेकर कैंपस प्रबंधन और छात्र महासंघ में घमासान

अल्मोड़ा। नवस्थापित सोबन सिंह जीना कैंपस अल्मोड़ा के वर्तमान कुलसचिव को लेकर कैंपस प्रबंधन और छात्र महासंघ में घमासान मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। नवस्थापित सोबन सिंह जीना कैंपस अल्मोड़ा के वर्तमान कुलसचिव को लेकर कैंपस प्रबंधन और छात्र महासंघ में घमासान मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार यहां तैनात कुलसचिव आए दिन छुट्टी पर चले जा रहे हैं जिसको देखते हुए छात्र महासंघ ने कहा कि ऐसे में ​विश्वविद्यालय को उन्हें हटाकर नए कुलसचिव की नियुक्ति करनी चाहिए।


एसएसजे कैंपस छात्र महासंघ अध्यक्ष देवाशीष धानक ने कहा भले ही कैंपस में रजिस्ट्रार की तैनाती है लेकिन वे यहां नजर नहीं आते।उन्होंने आरोप लगते हुए कहा है कि वे आए दिन कैंपस से गायब रहते हैं, जिससे कैंपस के कार्य प्रभावित हो रहे है।

जिसके चलते सभी छात्रों को भी कई तरह की दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है।मांग करते हुए कहा कि विवि को कुलसचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें हटाकर उनकी जगह अन्य रजिस्ट्रार की नियुक्ति होनी चाहिए।


छात्रों की इस मांग को देखते हुए कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा निश्चित तौर पर यहां तैनात रजिस्ट्रार आए दिन छुट्टी पर जा रहे हैं। वर्तमान में भी वह मेडिकल पर चल रहे हैं। विवि में कार्य बाधित न हो इसके लिए अस्थायी रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।