बड़ी खबर- स्टाफ नर्स भर्ती में 2020 के ओवर एज अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करें — नैनीताल हाईकोर्ट

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्टाफ नर्स भर्ती के लिए 2020 में आवेदन कर चुके और वर्तमान में ओवरएज हो गए अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस…

Job

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्टाफ नर्स भर्ती के लिए 2020 में आवेदन कर चुके और वर्तमान में ओवरएज हो गए अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस चयन बोर्ड के माध्यम से जारी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी है। बोर्ड ने करीब 1500 स्टाफ नर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए गत तीन जनवरी को विज्ञप्ति जारी की थी।


इस मामले की सुनवाई वेकेशन जज न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी ने की । मामले के अनुसार दीपक भंडारी व अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि 2020 में उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने स्टाफ नर्स भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी।

तीन साल बाद भी चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। इधर अब स्टाफ नर्स के इन्हीं पदों के लिए उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की है । वर्ष 2020 में आवेदन कर चुके कई अभ्यर्थी अधिक उम्र होने के कारण इस परीक्षा से बाहर हो गए हैं। उन्हें मेडिकल सर्विस बोर्ड द्वारा जारी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अनुमति दी जाए।