सूरत से दबोचा गया 5 हजार का ईनामी, नाबालिग से की थी शादी

पिथौरागढ़। जनपद में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने 5 हजार के ईनामी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। पिछले वर्ष…

Accused of forcing a minor arrested from Surat

पिथौरागढ़। जनपद में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने 5 हजार के ईनामी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया।


पिछले वर्ष 4 अगस्त को राजस्व क्षेत्र भैस्यूड़ी में आरोपित चन्दन कुमार उम्र 27 वर्ष पुत्र श्याम लाल, निवासी बिजकोट अटलगांव, पट्टी भैस्यूड़ी तहसील डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़ के खिलाफ, नाबालिग के साथ शादी कर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में धारा 363, 366 (क), 376 व 5/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा 23 अगस्त 2022 को कोतवाली डीडीहाट को स्थानान्तरित किया गया।


पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया और पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

इसके बाद एसआई बसन्त लाल टम्टा के नेतृत्व में गठित टीम सर्विलांस की मदद से आरोपित को दबोचने के लिए प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में बीते रविवार को आरोपित चन्दन कुमार को भेसतान, सूरत, गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम उसे लेकर पिथौरागढ़ पहुंच गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।