अल्मोड़ा ब्रेकिंग- कुत्ते को उठा ले गया गुलदार

नगर और इसके आसपास के इलाकों में गुलदार की दहशत से लोग खौफजदा है। बीते दिन यानि सोमवार 16 जनवरी को गुलदार एक आवारा कुत्ते…

Leopard

नगर और इसके आसपास के इलाकों में गुलदार की दहशत से लोग खौफजदा है। बीते दिन यानि सोमवार 16 जनवरी को गुलदार एक आवारा कुत्ते को उठा ले गया।


16 जनवरी की शाम 7 बजे के आसपास अल्मोड़ा के गोपालधारा मोहल्ले से गुलदार एक आवारा कुत्ते को उठा ले गया। इसके पहले दिन रविवार 15 जनवरी को गुलदार इसी आवारा कुत्ते पर झपटा था,उस दिन कुत्ता उसका निवाला बनने से बच गया।


नगर के कई मोहल्लों में बेरोकटोक गुलदार को लोग देख चुके है। नगर के पाण्डेखोला,कर्नाटकखोला,रानीधारा,दुगालखोला,फालसीमा में कई बार गुलदार देखा गया है।लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।