बड़ी खबर- परीक्षार्थियों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाएं रद करने की मांग उठाई

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगारों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा समेत सभी…

Ukpsc

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगारों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा समेत सभी परीक्षाओं को रद करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रविवार को प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके कैंप आफिस में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अन्य परीक्षाओं में भी धांधली की आशंका है इसलिए पीसीएस मुख्य परीक्षा वन आरक्षी, पटवारी / लेखपाल भर्ती परीक्षा व अन्य निर्धारित परीक्षाओं को तत्काल स्थगित किया जाना चाहिए।

बताया गया कि मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाया कि मामले में शीघ्र कारवाही की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार पूरी पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं की जा रही है। मंत्री ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री धामी से वार्ता भी की और उनसे समस्या के समाधान का अनुरोध किया।