भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा में प्रवेश के लिए करें आवेदन

अल्मोड़ा। भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा ने प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा डॉ चंद्र सिंह चौहान…

अल्मोड़ा। भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा ने प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा डॉ चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा के शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023 के लिए प्रवेशार्थियों के प्रवेश फार्म उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं दिनांक 16 जनवरी 2023 से कार्यालय समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं ।

जानकारी के अनुसार प्रवेश फार्म का शुल्क ₹20 है तथा प्रवेश फार्म कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 है।

उन्होंने बताया कि शिक्षण सत्र 2023 से महाविद्यालय में संचालित विधाओं गायन, सितार, कत्थक एवं भरतनाट्यम नृत्य के व्यक्तिगत परीक्षा फार्म नहीं भरे जाएंगे।

बताया गया कि जो परीक्षार्थी वर्ष 2022 में उक्त विधाओं की व्यक्तिगत परीक्षा हेतु सम्मिलित हुए हैं, वह अगली कक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश फार्म प्राप्त कर संस्थागत फार्म भर सकेंगे।