उत्तराखंड में महिलाओं के 30 फीसद आरक्षण बिल को राज्यपाल की मंजूरी मिली

देहरादून। उत्तराखण्ड में महिलाओं के आरक्षण विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए…

Good news

देहरादून। उत्तराखण्ड में महिलाओं के आरक्षण विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा कि ‘हमारी सरकार द्वारा विधानसभा में पारित महिला आरक्षण बिल को मंजूरी देने पर राज्यपाल का हार्दिक आभार।’ इस मंजूरी के साथ ही महिला अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का कानूनी अधिकार भी मिल गया है।

बताते चलें कि उत्तराखण्ड सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान 30 नवंबर 2022 को विधानसभा में इस बिल को सर्वसम्मति से पारित कराकर राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा था, जिसके बाद आज यह मंजूरी मिली है।