खुद को बताया मंत्री का ओएसडी और एसपी पर जमाया रौब, 10 हजार का हुआ चालान

पिथौरागढ़। खुद को मंत्री का ओएसडी बताकर पुलिस अधीक्षक से अमर्यादित भाषा में बात कर रौब जमाने की कोशिश करने और भ्रामक जानकारी देने वाले…

News

पिथौरागढ़। खुद को मंत्री का ओएसडी बताकर पुलिस अधीक्षक से अमर्यादित भाषा में बात कर रौब जमाने की कोशिश करने और भ्रामक जानकारी देने वाले एक व्यक्ति की अक्ल तब ठिकाने आयी जब पुलिस ने उसका 10 हजार रुपये का चालान काटा।

जानकारी के अनुसार विगत 7 जनवरी को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह को कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को एक मंत्री का ओएसडी बताते हुए सुनीति शर्मा के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही क्यों नहीं किए जाने की बात कहते हुए अमर्यादित भाषा में वार्तालाप की गई।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जाजरदेवल मदन सिंह बिष्ट ने उस मोबाइल नम्बर पर कॉल बात की गई तो उस व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह सौरागी पुत्र मदन सिंह सौरागी, निवासी कार रोड, बिन्दुखत्ता, लालकुँआ जिला नैनीताल बताया। साथ ही बोला कि सुनीति शर्मा को मैं पिथौरागढ़ से जानता हूँ, इसीलिए मैंने झूठ बोला कि मैं मंत्री जी का ओएसडी हूं।

उस व्यक्ति को थाना जाजरदेवल बुलाकर जानकारी की गई तो उसका नाम नवीन सिंह रावत पुत्र टिकेन्द्र सिंह रावत, निवासी हिनकोट, अस्कोट जिला पिथौरागढ़ पता चला। इसके बाद पुलिस को भ्रामक जानकारी देकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर उसके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई और 10 हजार का नगद चालान करते हुए भविष्य में इस तरह का काम न करने की सख्त हिदायत दी गई।