बियर शिबा विद्यालय अल्मोड़ा के तीन छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा। बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र प्रज्जवल बिष्ट कक्षा दसवीं, छात्रा संचिता भाकुनी कक्षा दसवीं एवं भाविनी जोशी कक्षा सातवीं का चयन इंस्पायर अवार्ड के…

News

अल्मोड़ा। बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र प्रज्जवल बिष्ट कक्षा दसवीं, छात्रा संचिता भाकुनी कक्षा दसवीं एवं भाविनी जोशी कक्षा सातवीं का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन निरूपमा तलवार एवं तिलक राज तलवार सहित पूरे विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।