Pithoragarh- कीर्ति चक्र विजेता स्व. कल्याण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

देवलथल। पिथौरागढ़ जिले के देवलथल क्षेत्र के पीपलचौरा खेल मैदान में रविवार को लोहाकोट निवासी कीर्ति चक्र विजेता स्व.कल्याण सिंह कन्याल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू…

IMG 20230108 WA0012

देवलथल। पिथौरागढ़ जिले के देवलथल क्षेत्र के पीपलचौरा खेल मैदान में रविवार को लोहाकोट निवासी कीर्ति चक्र विजेता स्व.कल्याण सिंह कन्याल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। उद्घाटन मुकाबले में बमडोली की टीम ने जीत दर्ज की। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह नेगी ने ग्राम प्रधान लोहाकोट महेन्द्र सिंह सामन्त एवं स्व. कन्याल के सुपुत्र बलवन्त सिंह कन्याल को इस आयोजन के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उन वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धाजलि है, वे हमेशा हमारी स्मृतियों में बने रहने चाहिये।

गौरतलब है कि विगत में जब उत्तर भारत के असम में अलगाववाद चरम पर था, उस समय आसाम राइफल्स के इस वीर जवान ने अपने अदम्य साहब से अलगाववादियों के छक्के छुड़ाये थे और इसी वीरता के दौरान वे शहीद हो गये। उनकी वीरता के चलते उन्हें कीर्ति चक्र से नवाजा गया। उनकी स्मृति में शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर हरेन्द्र सिंह बसेड़ा, युवराज सामन्त, विनोद देऊपा, शंकर सिंह, जगत सिह, संदीप, भगवान, अनीष, प्रदीप बसेड़, गोविन्द सामन्त समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच थाल गाँव और बमडोली की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बमडोली ने जीत दर्ज की।

वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रारंभ होने के अवसर पर आयोजित विधिक गोष्ठी में लोगों को कानूनी जानकारी भी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ के पैरा लीगल वालंटियर सुरेन्द्र सिंह बसेड़ा ने विधिक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने साइबर ठगी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से सचेत रहने, यातायात के नियमों का पालन करने, स्वच्छता अभियानों में सहयोग करने सहित नशामुक्त अभियान आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से कहा कि वे नशे की प्रवृति से दूर रहकर खेलकूद में प्रतिभाग करें। उन्होंने सामाजिक जागरूकता अभियानों में सहयोग की भी क्षेत्रवासियों से अपील की।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लोहाकोट महेन्द्र सामन्त, ग्राम प्रधान बालगांव, ग्राम प्रधान उडई गोबिन्द सामन्त, ग्राम प्रधान बमडोली गोबिन्द बसेड़ा के अलावा कई संभ्रांतजन एवं युवा उपस्थित रहे।