रानीखेत में ई-रिक्शा से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हो सकेगा

रानीखेत। रानीखेत को स्वच्छ रखने के लिए छावनी परिषद जल्द ही ई-रिक्शा के माध्यम से डोर-टू- डोर कूड़ा एकत्र करवाने की योजना बना रही है।…

News

रानीखेत। रानीखेत को स्वच्छ रखने के लिए छावनी परिषद जल्द ही ई-रिक्शा के माध्यम से डोर-टू- डोर कूड़ा एकत्र करवाने की योजना बना रही है। बताते चलें कि बीते साल नगर में ई-रिक्शा का ट्रायल होने के बावजूद परिवहन विभाग की तरफ से इसके संचालन की मंजूरी नहीं मिल पाई। अब छावनी परिषद ने फिर से नगर के अलग-अलग समतल हिस्सों में ई- रिक्शा संचालन की अनुमति परिवहन विभाग से मांगी है।

बताते चलें कि छावनी परिषद की ओर से रानीखेत नगर सहित छावनी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र किया जाता है। लेकिन कई जगहों पर कूड़े का बड़ा वाहन नहीं पहुंच पाने से डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने में दिक्कतें आती हैं। इसके लिए छावनी परिषद की ई-रिक्शा के जरिए कूड़ा एकत्र करने की योजना है। छावनी परिषद के आवेदन के बाद बीते साल परिवहन विभाग और छावनी परिषद की तरफ से नगर में ई-रिक्शा का ट्रायल किया। नगर के विजय चौक से केएमओ स्टेशन तक ई-रिक्शा चलाकर देखा गया लेकिन ट्रायल के बाद अभी अनुमति नहीं मिली है।