बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर,अल्मोड़ा में ही है 20 हजार रूपया महीना कमाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। खबर अल्मोड़ा से ही है। निजी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE अल्मोड़ा में सेल्स मैनेजर की…

This government institute in Almora is recruiting

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। खबर अल्मोड़ा से ही है। निजी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE अल्मोड़ा में सेल्स मैनेजर की भर्ती कर रही है।
कंपनी कुल 2 पदों पर भर्ती कर रही है। कंपनी इसके लिए 20 हजार रूपया महीना मानदेय देने के साथ ही किए गए काम पर आकर्षक इंसेटिव भी देती है।


कौन कर सकता है अप्लाई
इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट पास होना चाहिए और आयु सीमा 25 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। सेल्स सेक्टर में 3 साल का अनुभव जरूरी है। वही सेल्स सेक्टर में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को उसके वर्तमान package के अनुसार सैलरी पैकेज में इंडस्ट्री के हिसाब से hike दी जाएगी।


कंपनी 7 और 8 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरव्यू आयोजित कर रही है। यदि आप भी इन पदो के लिए अप्लाई करना चाहते है तो
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक परितोष जोशी से उनके मोबाइल नंबर 9720006299, सेल्स मैनेजर शरद अग्रवाल से उनके मोबाइल नंबर 8899981777,9719452566,05962—230340 पर संपर्क कर सकते है।

आप अपना बायोडाटा मेल आईडी
[email protected] पर भेज सकते है। इंटरव्यू कंपनी के अल्मोड़ा कार्यालय ,Reliance Nippon Life Insurance Company Ltd
Above DRISHTI EYE HOSPITAL,NEAR SEVOY HOTEL,
MALLA JOSHI KHOLA,ALMORA में 7 और 8 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।