देश के टॉप 3 पुलिस स्टेशनों में शुमार हुआ चंपावत का बनबसा थाना

चंपावत। उत्तराखंड पुलिस ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले का बनबसा थाना देश के टॉप 3…

Tomorrow is the last date for job in Uttarakhand Police

चंपावत। उत्तराखंड पुलिस ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले का बनबसा थाना देश के टॉप 3 थानों में शुमार हो गया है। आगामी 20 जनवरी को डीजीपी कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलिस स्टेशन के एसएचओ लक्ष्मण सिंह जगवाण को यह पुरस्कार देंगे। प्रथम तीन में कौन सी रैंकिंग मिलेगी, इसकी घोषणा उसी दिन होगी।

जानकारी के अनुसार बनबसा पुलिस स्टेशन को बेहतर कानून व्यवस्था, मुकदमों के त्वरित निपटारे, कंप्यूटराइजेशन व अन्य मानकों में अच्छे प्रदर्शन की वजह से श्रेष्ठतम की सूची में शामिल किया गया है। चंपावत के एसपी देवेंद्र पींचा ने पुरस्कार की पुष्टि की है। वर्ष 2022 में भी बनबसा थाने को देशभर में सातवीं रैंक मिली थी।