राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसोली, रानीखेत में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण में पर आम जनसभा आयोजित

रानीखेत। दिनांक 4 जनवरी 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसोली, रानीखेत में कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत जल संरक्षण एवम पर्यावरण संरक्षण में आम…

IMG 20230104 WA0019 1

रानीखेत। दिनांक 4 जनवरी 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसोली, रानीखेत में कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत जल संरक्षण एवम पर्यावरण संरक्षण में आम जन की सहभागिता हेतु एक गोष्टी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अल्मोड़ा जिला प्रशासन से संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, अल्मोड़ा वन प्रभाग से वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, एप्रोच फाउंडेशन व श्याही देवी मंच से गजेंद्र पाठक, सरपंच वन पंचायत बिमला देवी, ग्राम सभा भैंसोली से दीवान सिंह ने अपने विचार पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति रखे।

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा आम जनसभा से प्रकृति संरक्षण में स्थानीय स्रोतों प्राकृतिक गधेरों व नदियों के संरक्षण में जनसहभागिता अदा करने हेतु अपील की साथ ही स्थानीय स्रोतों, गधेरों पर अतिक्रमण पर भी चिंता व्यक्त की।


वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत द्वारा वन पंचायत प्रबंधन समितियों , महिला मंगल दलों व ग्रामीणों से वनों को अग्नि से बचाने हेतु सहभागिता की अपील की गई। श्याही देवी विकास मंच व प्लस फाउंडेशन से श्री पाठक जी द्वारा जल संरक्षण में पर्यावरण व जैव विविधता की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का संचालन बलवन्त सिंह भंडारी, वन बीट अधिकारी रानीखेत रेंज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग से विभागीय कार्मिक वन दरोगा श्री हरिहर सिंह, जगदीश सिंह, घनानंद भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद, किशोर चन्द्र, सरपंच दलमोटी श्री गोपाल सिंह, सरपंच बटुलिया श्री धर्म सिंह, दीवान सिंह, इंद्र सिंह व ग्रामीण उपस्थित रहे।