Almora- मांगो की अनदेखी को लेकर चढ़ा शिक्षको का पारा, 15 दिन के भीतर कार्रवाही ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगो को लेकर शिक्षा विभाग के ​अधिकारियों पर हीला हवाली का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी…

Almora- Teacher angry for ignoring demands

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगो को लेकर शिक्षा विभाग के ​अधिकारियों पर हीला हवाली का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। विगत दिवस अपनी मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक से मुलाकात कर पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर कार्रवाही के बारे में अधिकारियों से सवाल किए।

शिक्षक नेताओं ने अधिकारियों को मांगपत्रों का स्मरण कराते हुए उनसे इस संबंध में की कार्रवाही के बारे में पूछा। वाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष किशोर जोशी ने कहा कि संगठन ने लम्बे समय से विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से अनुरोध किया लेकिन अधिकारियों ने आज तक इसका संज्ञान नही लिया।

आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा एवं शिक्षक हितों पर अधिकारियों की चुप्पी से यह लगता है कि इनको न तो शिक्षा और न ही शिक्षक हितों से कोई सरोकार है।


जिला मंत्री जगदीश सिंह भण्डारी ने अधिकारियों के सामने लम्बित मांगों को दोहराया। जिला मंत्री भंडारी ने परिषदीय सेवाकाल की सामान्य भविष्य निधि को स्थानान्तरित करने, सी. पी. एस. एन सम्बंधी प्रकरण, कालातीत देयकों के भुगतान, वेतन विसंगति संबंधी प्रकरणों के निस्तारण प्राथमिक शिक्षा में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक में की गई पदोन्नति एवं संशोधन सम्बधित प्रकरणों में निष्पक्ष आवंटन,नव नियुक्त शिक्षकों का ब्रिज कोर्स, आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, अनिवार्य स्थानान्तरण में नियम विरुद्ध आदेश समायोजन, कार्ययोजित एवं मनमाने ढंग से पद सृजित कर अपने चहेतों को सुविधा देने और स्थायीकरण, पदोन्नत वेतनमान सहित एवं सामान्य कार्यों को बेवजह लंबित रखे जाने का जिक्र करते हुए अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई। शिक्षकों ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर उनकी मांगो पर उचित कार्रवाही नही की गयी तो उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में धरना, प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।