सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा की विभिन्न समस्या समाधान के लिए छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कुलपति को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज सिंह कार्की और अन्य पदाधिकारियों ने 13 सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को…

news

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज सिंह कार्की और अन्य पदाधिकारियों ने 13 सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को कुलपति को ज्ञापन दिया। उन्होंने हर प्रत्येक विभाग में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाने, परिसर में पर्याप्त पुस्तकों की व्यवस्था कराने, विभागों में डिजिटल क्लास चलाने, निशुल्क वाईफाई मुहैया कराने, बीएफए विभाग में बंद पड़े एक कक्ष को खुलवाने, परिसर में नए शौचालय समेत जियारानी छात्रावास में पेयजल समस्या का निस्तारण करने आदि की मांग उठाई।

बताते चलें कि इससे पहले सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को परिसर की शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सहयोग देने, संवैधानिक रूप से अपनी बात को रखने आदि को लेकर बैठक की। बैठक में प्रो इला साह द्वारा पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें संविधान के अनुरूप कार्य करने की सलाह दी। प्रो साह ने कहा कि छात्रों का सहयोग से हम देश, समाज ,राज्य और विश्वविद्यालय का विकास कर सकते हैं। बैठक के उपरांत उन्होंने छात्रसंघ भवन का भ्रमण कर छात्रसंघ सचिव को चाभी सौंपी। बैठक में छात्रसंघ के निर्वाचित सभी पदाधिकारी शामिल हुए।