उत्तराखंड में समूह ‘ग’ की भर्ती के लिए अब संयुक्त पात्रता परीक्षा होगी

देहरादून। उत्तराखंड में समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित हो सकती है। जानकारी के अनुसार…

uksssc

देहरादून। उत्तराखंड में समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित हो सकती है। जानकारी के अनुसार टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल पदों के लिए अलग-अलग आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में पास होने के बाद ही आवेदक मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बताते चलें कि जुलाई में स्नातक स्तरीय भर्ती घपला सामने आने के बाद से आयोग भर्ती प्रक्रिया में सुधार और बदलाव का प्रस्ताव बना रहा है।

आयोग पहले ही शासन के पास भर्ती परीक्षा दो चरणों में कराने का प्रस्ताव भेज चुका है। पहले समान योग्यता वाले पदों के लिए प्री और मेन्स परीक्षा कराने की तैयारी थी, लेकिन इसमें आयोग को ज्यादा परीक्षाएं करानी पड़ रही हैं जिस पर परीक्षा खर्च कई गुना बढ़ रहा है। इसके बजाय अब आयोग प्री के तौर पर टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल पदों के लिए अलग- अलग संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित कराएगा।