सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में इन वरिष्ठ शिक्षकों को मिले विभिन्न दायित्व

अल्मोड़ा। कुमाऊं क्षेत्र के बड़े विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट के अनुमोदन पर वरिष्ठ शिक्षकों को विभिन्न दायित्व…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। कुमाऊं क्षेत्र के बड़े विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट के अनुमोदन पर वरिष्ठ शिक्षकों को विभिन्न दायित्व दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा परिसर के जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. इला बिष्ट अब स्थायी कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी के मुख्यालय से बाहर रहने पर कुलसचिव पद के दायित्वों का निर्वहन करेंगी।

प्रो. मधुलता नयाल को शोध निदेशालय की निदेशक का कार्यभार दिया गया है तथा डॉ प्रीति आर्या को विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग का दायित्व दिया गया है।

इसके साथ ही प्रो0 अरविंद अधिकारी को संकायाध्यक्ष कला नियुक्त किया गया है। बताया गया कि इन नियुक्तियों से जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा वहीं विश्वविद्यालय बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा। इन नियुक्तियों पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।