सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

अल्मोड़ा। भुवनेश्वर (उड़ीसा) में दिनांक 24 से 30 दिसम्बर तक आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 15 व 17 में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों…

IMG 20221231 WA0003

अल्मोड़ा। भुवनेश्वर (उड़ीसा) में दिनांक 24 से 30 दिसम्बर तक आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 15 व 17 में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।
34 वी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड U 15 बालको के युगल वर्ग में उत्तराखंड के सूर्याक्ष रावत और गंना दत्तु (तेलंगाना) ने रजत पदक प्राप्त किया फाइनल मुक़ाबले में केरला के बिजों जैसों और श्रीनिवास की जोड़ी से 18-21 21-16 18-21 हार का सामना करना पड़ा वही U 15 मिश्रित युगल मुक़ाबले में निश्चल चंद और एंजेल पुनरा की जोड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त हुआ उन्हें अली मीर व तन्वी शर्मा की जोड़ी से 19-21 21-13 21-10 हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में U 17 बालक वर्ग में ध्रुव नेगी व अंश नेगी ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में ध्रुव को तेलंगाना के नुमेर शेख ने 21-14 15-21 21-18 से व अंश को रोहन कुमार ने 21-16 21-25 11-21 से हराया।

वहीं U 15 बालक वर्ग सूर्यक्ष रावत ने जगह बनायी सूर्यक्ष को क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में साइबसन ने 21-16 19-21 9-21 से हराया
U 15 mixed doubles मुक़ाबले में ईशान नेगी सिद्धि रावत और आन्या बिष्ट सूर्याक्ष की जोड़ी ने भी QF मुक़ाबले में जगह बनायी इनके अलावा GD क्वार्टर फाइनल में गायत्री रावत और संप्रति पाल व पीहू नेगी और एंजेल ने भी जगह बनायी।

अंडर 15 युगल वर्ग में उत्तराखंड के सूर्याक्ष्य रावत व तेलेंगाना के गाना गुट्टे को रजत पदक प्राप्त हुआ। फाइनल में सूर्याक्ष्य रावत की जोड़ी को से हार का शामना करना पड़ा। उत्तराखंड टीम के साथ कोच के रूप में लोकेश नेगी व बलजीत सिंह थे तथा मैनेजर के रूप में जगदीश नेगी थे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों व उनके कोच लोकेश नेगी, बलजीत सिंह व मैनेजर जगदीश नेगी को बधाई प्रेषित की है।