देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में ब्लॉक और संकुल संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी- सीआरपी) की आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली भर्ती को झटका लगा है। वित्त विभाग ने इन पदों को आउटसोर्स माध्यम से भरने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। वित्त ने शिक्षा विभाग को सलाह दी है कि विभागीय प्रतिनियुक्ति के माध्यम से ही इन पदों की नियुक्ति करे।
बताते चलें कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी और बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने इन पदों को आउटसोर्स से भरने का निर्णय किया था। ये पद समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत भरे जाने हैं और केंद्र सरकार इनके लिए प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपये तक मानदेय देगी।