उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त कर्मचारियों ने मांगी इच्छा-मृत्यु

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का धरना लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के देहांत पर दो…

IMG 20221129 203224

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का धरना लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के देहांत पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और इसके बाद राष्ट्रपति को पत्र लिखकर न्याय नहीं मिलने की स्थिति में इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

बताया कि उत्तराखंड राज्य गठन के समय से ही विधानसभा सचिवालय, उत्तराखंड में हुई सभी भर्तियां अवैध हैं, लेकिन कार्यवाही केवल 2016 एवं 2021 में नियुक्त कार्मिकों पर ही की गई है। बर्खास्त कार्मिकों के बच्चों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को नए साल की शुभकामनाओं के ग्रीटिंग भी पोस्ट किए गए। बच्चों ने अपने भविष्य के लिए माता-पिता की नौकरी की बहाली के लिए ग्रीटिंग के माध्यम से पुनर्विचार के लिए आग्रह किया। इस मौके पर सभी कर्मचारी मौजूद रहे।