अल्मोड़ा। बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने एवं अल्मोड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट सुधारने के साथ ही नियमित रूप से कोचिंग प्रदान किए जाने संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने जिला प्रभावी क्रीड़ाधिकारी अरुण बंग्याल से मुलाकात की। इस दौरान बताया गया कि खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग मिलने से ही बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही संघ ने खेलो इंडिया एवं राज्य मद से कोच नियुक्त करने के लिए अनुरोध किया।
क्रीड़ाधिकारी अलण बंग्याल ने संघ को अवगत कराया कि 50 लाख रुपये का प्रस्ताव खेल निदेशालय को प्रेषित किया गया है, साथ ही कहा कि खेलो इंडिया बैडमिंटन सेंटर के लिए साई (भारतीय खेल प्राधीकरण) को अनुमति हेतु पत्र प्रेषित कर दिया गया है। आश्वासन दिया कि अनुमति प्राप्त होते ही कोच पद हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित करा दी जायेगी। इस दौरान बैठक में संघ के जनपद अध्यक्ष प्रशांत जोशी, सचिव डॉ संतोष बिष्ट, बैडमिंटन उत्तराखण्ड के महासचिव बी०एस० मनकोटी, मीडिया प्रभारी डी०के० जोशी, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, सुरेन्द्र भंडारी, राकेश जायसवाल उपाध्यक्ष, संजय नज्जौन उपसचिव प्रतीक मेहता, धीश अधिकारी आदि मौजूद रहे।