उत्तराखंड परिवहन निगम की टायर फैक्टरी बंद, बसों के पहिये थमे

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम अक्सर चर्चाओं में बना रहता है। इसी बीच पर्वतीय डिपो की बसों में खराबी की वजह से बसों के पहिये थम…

Thieves stole oil from dozens of vehicles in Almora

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम अक्सर चर्चाओं में बना रहता है। इसी बीच पर्वतीय डिपो की बसों में खराबी की वजह से बसों के पहिये थम रहे हैं। जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की टायर फैक्टरी बंद पड़ी है और स्पेयर पार्ट्स भी उपलब्ध नहीं हैं। इस वजह से जो बस खराब हो रही है, वह खड़ी हो रही है। हालांकि, परिवहन निगम का दावा है कि दो से तीन दिन में व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी।

बताते चलें कि उत्तराखंड परिवहन निगम पर्वतीय डिपो की रोजाना औसतन 15 से 20 बसें ऑफरूट हो रही हैं। जब इन बसों की कार्यशाला में रिपोर्ट चेक की गई तो पता चला कि ज्यादातर बसों के पहिये टायर या कमानी की कमी की वजह से थम रहे हैं। स्पेयर पार्ट्स मांगने पर भी नहीं दिए जा रहे क्योंकि निगम के पास उपलब्ध नहीं हैं। परिवहन निगम की कार्यशाला में बनी टायर की फैक्टरी तीन माह से बंद पड़ी हुई है। इस वजह से बसों के टायरों पर रबड़ नहीं चढ़ पा रही।