देहरादून। एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के ऋषिकेश में विदेशी नागरिकों और दूसरे राज्यों के लोगों के बिना दस्तावेजों के आधार, मोटर और पेन कार्ड बनाने वाले जनसेवा केंद्र का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक नेपाली नागरिक और दो सगे भाई शामिल हैं। मौके से 640 कार्ड और कम्यूटर बरामद किया गया है।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एम्स रोड स्थित इस जन सेवा केंद्र पर अवैध तरीके से बगैर किसी डॉक्यूमेंट प्रूफ के लोगों के आधार, वोटर कार्ड समेत अन्य पहचान पत्र बनाए जा रहे थे। विदेशी नागरिकों के भी कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें
ज्यादातर नेपाल के नागरिक है। अग्रवाल ने बताया कि इन फर्जी पहचानपत्रों का राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए तो इस्तेमाल नहीं हुआ ? इसकी जांच की जा रही है। बताया कि, मौके से तीन नेपाली नागरिकों के भारतीय वोटर आईडी कार्ड भी मिले हैं।