बड़ी खबर- उत्तराखंड के इन दो जिलों में शीतलहर के कारण आज और कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

देहरादून। पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का कहर जारी है और इससे जल्द निजात की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि, मौसम विभाग ने…

uttarakhand School will be closed till July 20 to 26

देहरादून। पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का कहर जारी है और इससे जल्द निजात की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में विशेषकर जबरदस्त ठंड पड़ने के साथ ही कोहरे की संभावना है जिसे देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार और बृहस्पतिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने जिलों में रैन बसेरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही अधिक से अधिक अलाव जलाए जाने का निर्णय लिया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि लंबे समय तक ठंड में बाहर न रहे और अस्वस्थ होने पर तुरंत अस्पताल जाएं।