Pithoragarh- राइंका डुंगराकोट में दीवार पत्रिका के अंक ‘एकता की उड़ान’ का विमोचन

पिथौरागढ़। जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज डुंगराकोट में दीवार पत्रिका ‘एकता की उड़ान’ के पांचवे अंक का मंगलवार को विधिवत विमोचन किया गया। पांचवे अंक…

IMG 20221227 WA0013

पिथौरागढ़। जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज डुंगराकोट में दीवार पत्रिका ‘एकता की उड़ान’ के पांचवे अंक का मंगलवार को विधिवत विमोचन किया गया। पांचवे अंक की संपादक सिमरन चंद व सह संपादक यामिनी हैं। बताया गया कि इस पत्रिका का निर्देशन दीपक राज जोशी ने किया है। दीवार पत्रिका में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के विचारों, लेखों जो नशा मुक्ति, लैंगिक समानता, स्वच्छता, पुस्तकालय, जल संरक्षण, गुरु-शिष्य सम्बंध व मौलिक अधिकारों आदि को पोस्टर निर्माण के जरिए प्रदर्शित किया है।

इसमें सुमित बिष्ट ने फल तोड़ो यंत्र के निर्माण की विधि को प्रदर्शित किया है। पत्रिका में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, लोक संस्कृति, राजनीति शास्त्र, कला, पहाड़ी परिवेश आदि विषयों पर रचनाधर्मिता को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें सिमरन चंद, यामिनी, सुमित बिष्ट, राहुल, मोहित, रोहित, अवंतिका, दीपिका चंद, अमित कुमार आदि ने अपना योगदान दिया। विमोचन के अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य भुवन चंद्र पांडे सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य व छात्र छात्राएं मौजूद थे।