Almora- आगामी 7 जनवरी को नेत्र शिविर आयोजित करेगी नेत्र आरोग्य समिति

अल्मोड़ा। नेत्र आरोग्य समिति की आज नगर पालिका अल्मोडा के सभागार में पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक…

IMG 20221226 WA0065

अल्मोड़ा। नेत्र आरोग्य समिति की आज नगर पालिका अल्मोडा के सभागार में पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 7 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले नेत्र शिविर के संबंध में पर चर्चा की गई।

बताया गया कि शिविर जाने-माने नेत्र सर्जन डॉ विनोद तिवारी के नेतृत्व में संपन्न होगा। इस शिविर में आंखों से संबंधित सभी बीमारियों का जांच के साथ आंखों से संबंधित बीमारियों व जटिल रोगों का निशुल्क उपचार किया जाएगा।

समिति की बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूरन चन्द्र तिवारी, नवीन पाठक किशन गुर्रानी , दयाकृष्ण काण्ड़पाल, जंगबहादुर थापा , एड जगत रौतेला, अजय मित्र सिंह बिष्ट, विशन दत्त जोशी , वी डी पाण्ड़े कुणाल तिवारी , चन्द्रमणी भट्ट, मंगल सिंह,धर्मेन्द्र सिह बिष्ट आदि उपस्थित थे ।