सड़क हादसा- गरुड़ में कार नदी में गिरी ड्राइवर समेत दो की मौत

गरुड़। रविवार देर शाम गरूड़ क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक कार 500 मीटर गहरी खाई में लुड़ककर गोमती नदी में जा…

accident

गरुड़। रविवार देर शाम गरूड़ क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक कार 500 मीटर गहरी खाई में लुड़ककर गोमती नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी।

जानकारी के अनुसार कार चालक बलवीर सिंह बिष्ट उर्फ जम्मू रविवार देर शाम सवारी छोड़कर अपनी कार लेकर छत्यानी से भकुनधार की ओर लौट रही थी तभी गन्तव्य से सौ मीटर पहले ही कार असंतुलित होकर 500 मीटर नीचे गोमती नदी में गिर गई। दुर्घटना में कार चालक बलवीर सिंह जम्मू (32) पुत्र हरिमोहन बिष्ट निवासी छत्यानी और कार सवार मंगलनाथ (43) पुत्र रामनाथ निवासी ल्याना (भकुनधार) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल की और दौड़े और रेस्क्यू में जुट गए। उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे और तहसीलदार तितिक्षा जोशी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।