Bageshwar- छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर आशीष कुमार विजयी

बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में भी आज छात्रसंघ चुनाव आयोजित किए गए।छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आशीष कुमार ने विजय प्राप्त…

बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में भी आज छात्रसंघ चुनाव आयोजित किए गए।छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आशीष कुमार ने विजय प्राप्त की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाश वाच्छमी को 408 वोटों से हराया है। कोषाध्यक्ष के पद पर दर्शन जोशी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुणाल सिंह को 200 वोटों से हरा कर विजय हासिल की।

वहीं महासचिव के पद पर निर्विरोध कमलेश कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध नेहा फर्त्याल, छात्र उपाध्यक्ष पर निर्विरोध दिपांशु भट्ट, सहसचिव पद पर निर्विरोध चाहत थापा, सांस्कृतिक सचिव पद पर निर्विरोध राहुल जोशी निर्वाचित हुए। चुनाव के परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने नगर में विजय जुलूस निकालकर ज़श्न मनाया और विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की बात कही।