निलंबित आईएफएस अधिकारी किशनचंद गिरफ्तार, यह है मामला

हल्द्वानी। उत्तराखंड में कॉर्बेट रिजर्व कालागढ़ टाइगर बन प्रभाग के अंतर्गत पाखरो टाइगर सफारी निर्माण घोटाले के मुख्य आरोपी निलंबित आईएफएस अधिकारी किशनचंद को विजिलेंस…

Shimla SP arrested by NIA

हल्द्वानी। उत्तराखंड में कॉर्बेट रिजर्व कालागढ़ टाइगर बन प्रभाग के अंतर्गत पाखरो टाइगर सफारी निर्माण घोटाले के मुख्य आरोपी निलंबित आईएफएस अधिकारी किशनचंद को विजिलेंस की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार किशनचंद को हल्द्वानी लाया जा रहा है जहां आज शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बताते चलें कि कॉर्बेट रिजर्व के अंतर्गत पाखरो टाइगर सफारी इलाके में 2019-20 में पेड़ों के अवैध कटान और निरंभिक जांच में आरोप का मामला सामने सही पाए जाने पर विजिलेंस ने शासन के समक्ष रिपोर्ट पेश की। इसके बाद मामले में तत्कालीन डीएफओ किशन समेत कई अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से किशनचंद की गिरफ्तारी को विजिलेंस जगह-जगह दबिश दे रही थी।