राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं अंकिता हत्याकांड मामले में CBI जांच की जरूरत नहीं

देहरादून। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक के दौरान कहा कि अंकिता…

News

देहरादून। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक के दौरान कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।

कहा कि एसआईटी ठीक तरीके से काम कर रही है। आयोग भी पुरानी तरीकों को छोड़कर नए तरीके से काम कर रहा है। अब महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, दक्षता विकास, महिलाओं को आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत बनाने पर भी काम किया जा रहा है।

वहीं उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि बैठक में महिलाओं के हित में जो सुझाव एवं निर्णय सामने आएं हैं उन्हें लागू किया जाएगा। आयोग सुधार गृह खोलने और वेश्यावृत्ति से उबर कर आई एवं अन्य पीड़ित महिलाओं को समाज में फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।