ऑनलाइन उत्पादों पर भारी छूट से कारोबारी माहौल बिगड़ता हैः संसदीय समिति

दिल्ली। देश के वित्त मामलों से संबंधित संसदीय समिति ने ऑनलाइन उत्पादों पर दी जाने वाली भारी छूट पर चिंता जताई है। समिति ने कहा…

Online sale

दिल्ली। देश के वित्त मामलों से संबंधित संसदीय समिति ने ऑनलाइन उत्पादों पर दी जाने वाली भारी छूट पर चिंता जताई है। समिति ने कहा कि उत्पादों पर कई बार इतनी अधिक छूट दे दी जाती है, जो उसकी लागत से भी नीचे होती है। ऐसे में कारोबारी प्रतिस्पर्धा को धक्का लगता है। समिति ने देश में प्रतिस्पर्धात्मक कानूनों को और प्रभावी बनाने जोर दिया है।

समिति के मुताबिक, बाजार में मौजूद डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर से दी जा रही भारी भरकम छूट गंभीर चिंता का विषय है। कुछ उत्पादों में तो ये लागत के भी नीचे चली जाती है, जिससे ऑफलाइन और दूसरे ऑनलाइन कारोबारी को प्रतिस्पर्धा का मौका नहीं मिल पाता। ऐसे में केवल उसी प्लेटफॉर्म का बाजार पर कब्जा रहता है, जो गलत है।