छात्रसंघ चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी आशीष जोशी नामांकन निरस्त होने के खिलाफ जा सकते हैं कोर्ट

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में छात्रसंघ चुनाव कल और चुनावी तब हो गया जब निर्दलीय आशीष जोशी का नामांकन निरस्त होने…

aviary image 1553418096373 1

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में छात्रसंघ चुनाव कल और चुनावी तब हो गया जब निर्दलीय आशीष जोशी का नामांकन निरस्त होने के बाद एसएसजे परिसर में अध्यक्ष पद के चुनाव के समीकरण बदल गए। देर शाम तक आशीष और उनके समर्थक परिसर में जमे रहे और नामांकन निरस्त होने का कारण पूछते रहे। बताया जा रहा है कि आशीष को छात्रों के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर राजनीतिक दलों के नेताओं का सपोर्ट भी मिल रहा था।

नामांकन निरस्त होने के बाद कहा जा रहा है कि आशीष जोशी इस मामले में विधिक राय ले रहे हैं और वह इस मामले में हाईकोर्ट जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आशीष के समर्थक इस चुनाव में बड़ा रोल अदा करेंगे।