पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई क्यों नहीं : अमित जोशी

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने बयान जारी कर उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले में बीजेपी पर उत्तराखंड के युवाओं…

amit joshi e1671610118327

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने बयान जारी कर उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले में बीजेपी पर उत्तराखंड के युवाओं के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विधानसभा भर्ती घोटाले में नौकरी कर रहे लोगों पर तो गाज गिराई, लेकिन इस पूरे मामले में संलिप्त पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं वर्तमान में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कोई कार्रवाई ना करके उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय किया है।

बताते चलें कि 2016 के बाद नियुक्ति प्राप्त लगभग 228 कर्मचारियों को समिति की रिपोर्ट के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है और सभी कर्मचारी इन दिनों देहरादून में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।