अयोध्या में गेस्ट हाउस बनाएगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एजेंडे को बढ़ाते हुए अयोध्या में स्टेट गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।…

News

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एजेंडे को बढ़ाते हुए अयोध्या में स्टेट गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने यूपी सरकार ने अयोध्या में एक एकड़ जमीन मांगी है।

सीएम धामी का कहना है कि उत्तराखंड से हजारों लोग रामलला के दर्शन को जाते हैं उनके लिए यह फैसला किया गया है।

वहीं मामले पर सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि यूपी आवास विकास को पत्र भेजकर अयोध्या में एक एकड़ मांगी गई है। जमीन मिलते ही स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण शुरू किया जाएगा। सरकार केदारधाम में भी स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण करा रही है।